Movie prime

मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के बेटे निशांत JDU के 'भविष्य', स्वागत के लिए हर कोई तैयार

 

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आएंगे या नहीं ये तो वक्त की बात है लेकिन कई नेता इसके समर्थन में हैं. बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बड़ा बयान दिया है. मदन सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. हम यह चाहते हैं. बिहार चाहता है कि वे सक्रिय राजनीति में आएं.

मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार सैकड़ों लोगों को एमपी, एमएलए और मंत्री बनाते हैं. उनके पुत्र (निशांत) तो बहुत योग्य हैं. जल्द आएं और मुख्यमंत्री नीतीश ने जो विकास किया उस कड़ी को वह आगे बढ़ाएं. निशांत के आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. युवा काफी खुश होंगे. हर कोई निशांत का इंतजार कर रहा है और स्वागत करने के लिए तैयार है.

मदन सहनी ने कहा कि निशांत कुमार अपने पिता के साथ रहते हैं. राजनीति से अवगत हैं. अब जरूरत है कि वह फील्ड में उतरें. निशांत सक्रिय राजनीति में आएंगे तो नीतीश पर परिवारवाद का आरोप नहीं लगेगा क्योंकि निशांत योग्य हैं. जो दूसरी पार्टी के नेता हैं वो लोग जबरदस्ती अपने बच्चों को राजनीति में लाकर थोप देते हैं जबकि काबिलियत भी नहीं रहती है. निशांत पढ़े-लिखे हैं. सबको साथ लेकर पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं. 

दूसरी ओर कुंभ में भगदड़ पर कहा कि करोड़ों लोग पहुंच गए हैं इसलिए व्यवस्था में थोड़ी विफलता हो गई. हालांकि व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है. जो घटना हुई है वह दुखद है. घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता. 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अब तक राजनीति में परिवारवाद को लेकर विरोधियों पर हमलावर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार निशांत को राजनीति में उतारने के लिए जेडीयू में भी मंथन का दौर जारी है. निशांत अगर राजनीति में आएंगे तो उनको नीतीश के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा सकता है. चुनावी साल है. ऐसे में निशांत मैदान में उतरते हैं तो माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. बढ़ती उम्र, पार्टी के भविष्य को देखते हुए कहा जा रहा है कि वे निशांत की लॉन्चिंग के लिए सहमति दे सकते हैं.