Movie prime

Bihar News: पटना दौरे पर नितिन नवीन, मंदिरों में पूजा कर की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

 
Bihar News: पटना दौरे पर नितिन नवीन, मंदिरों में पूजा कर की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

Bihar news: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे नितिन नवीन का दौरा लगातार चर्चा में बना हुआ है। मंगलवार को भव्य रोड शो और संगठनात्मक कार्यक्रमों के बाद बुधवार को उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा के साथ अपने दिन की शुरुआत की। बुधवार सुबह नितिन नवीन पटना के बांस घाट पहुंचे, जहां उन्होंने काली मंदिर और अखंडवासनी देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।

इस दौरान उनके साथ बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने देवी के समक्ष बिहार समेत पूरे देश के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन और विकास की निरंतरता को लेकर भी प्रार्थना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे।

बताया जा रहा है कि बांस घाट के बाद नितिन नवीन पटना के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन-पूजन करेंगे। इसके साथ ही वे शहर स्थित गुरुद्वारा में भी मत्था टेकेंगे। उनके इस धार्मिक दौरे को संगठनात्मक व्यस्तताओं के बीच एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि मंगलवार को नितिन नवीन के पटना आगमन को बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन का रूप दिया था। पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक करीब छह किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद मिलर स्कूल ग्राउंड में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। नितिन नवीन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर विधानमंडल दल के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद यह नितिन नवीन का पहला बिहार दौरा है, जिसे संगठन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में बिहार बीजेपी की रणनीति को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।