Bihar political update: दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, एयरपोर्ट पर दिखी एकजुटता
Bihar political update: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में पार्टी की पूरी ताकत नजर आई। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में नेताओं की मौजूदगी को पार्टी के भीतर एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि नितिन नवीन के पिछले पटना दौरे के दौरान भाजपा के कुछ बड़े नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे, जिसे लेकर संगठन के भीतर असहजता देखी गई थी। इसके बाद भाजपा आलाकमान ने साफ निर्देश जारी किए थे कि नितिन नवीन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके किसी भी राज्य दौरे के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर जो नजारा दिखा, उसे इन्हीं निर्देशों के अनुपालन के रूप में देखा जा रहा है। स्वागत के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ झलक रहा था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि युवाओं को संगठन में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा है। उन्होंने इसे पार्टी संगठन के लिए सकारात्मक संकेत बताया।
नितिन नवीन का यह दौरा संगठन को मजबूती देने और नेतृत्व के प्रति सम्मान को दर्शाने वाला माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा से न सिर्फ संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी नई ताकत मिलेगी।







