Movie prime

Bihar political update: लालू परिवार की किस्मत का दिन आज- ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

 
Bihar news

Bihar political update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े मामले में आज अदालत बड़ा फैसला सुनाने वाली है। इस फैसले से यह साफ हो जाएगा कि लालू परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ेंगी या उन्हें राहत मिलेगी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक की नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

दरअसल, नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों से जुड़े इस मामले में आरोप तय किए जाने को लेकर आज फैसला आना है। राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत यह तय करेगी कि राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय होंगे या नहीं।

अदालत ने इससे पहले 19 दिसंबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत के अनुसार इस मामले में आज सुबह ठीक 10:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की दिशा तय होगी।

सीबीआई की ओर से दाखिल आरोपपत्र में आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरियां देने के बदले जमीन ली गई। इसी आरोप के आधार पर जांच एजेंसी ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की थी। सीबीआई का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में कई लोगों को लाभ पहुंचाया गया और इसके बदले संपत्ति हासिल की गई।

अब सबकी निगाहें अदालत के फैसले पर हैं। यदि आरोप तय होते हैं तो लालू परिवार की कानूनी और राजनीतिक चुनौतियां और बढ़ सकती हैं, वहीं राहत मिलने की स्थिति में राजद को सियासी मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।