Bihar political update: समृद्धि यात्रा में सीतामढ़ी पहुंचे सीएम नीतीश, करोड़ों की सौगात के साथ मंच से अधिकारियों को सख्त फटकार
Bihar political update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समृद्धि यात्रा पर हैं। इसी क्रम में आज वे सीतामढ़ी और शिवहर के दौरे पर पहुंचे। सीतामढ़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने जिले को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान वे अपने मंत्रियों और अधिकारियों पर नाराज भी नजर आए और भरे मंच से ही सख्त निर्देश दे दिए।
सीएम नीतीश मंच से वर्ष 2005 से अब तक अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने हाथ उठाकर अपनी समस्याएं बतानी शुरू कर दीं। लोगों की बातें सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों और मंत्रियों को आदेश दिया कि इनकी शिकायतों पर ध्यान दें और सभी काम जल्द से जल्द पूरे कराएं। उन्होंने साफ कहा कि जनता की परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया जाए।
16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान वे अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और कई मामलों में तुरंत समाधान के निर्देश भी दे रहे हैं। साथ ही वे विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए जनता का आभार भी जता रहे हैं।
घोषणाओं और योजनाओं की समीक्षा
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पहले की गई घोषणाओं और चल रही योजनाओं की प्रगति का भी जायजा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में आज सीतामढ़ी में उन्होंने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, सीतामढ़ी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और शिवहर की सांसद लवली आनंद भी मंच पर मौजूद थीं।
सीएम नीतीश के इस सख्त रुख से साफ है कि वे समृद्धि यात्रा के जरिए सिर्फ घोषणाएं नहीं कर रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर काम में तेजी लाने का दबाव भी बना रहे हैं।







