Bihar Politics: CM नीतीश को हटाने की अफवाहों पर BJP सांसद का पलटवार, बोले– राजद एक ‘फालतू पार्टी है, NDA की चिंता छोड़ कर पहले अपना नेता खोजे
Bihar Politics: भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पुत्र निशांत कुमार को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। साथ ही उन्होंने राजद नेताओं द्वारा बार-बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
भीम सिंह ने कहा कि आए दिन नीतीश कुमार की जगह निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं जानबूझकर फैलाई जा रही हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। ऐसे निर्णय पार्टी के शीर्ष स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ही होते हैं।
राजद पर तीखा हमला
राजद पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि यह पार्टी केवल बेबुनियाद बयानबाजी करती है। उन्होंने राजद को “फालतू पार्टी” करार देते हुए कहा कि उसे एनडीए की मजबूती देखकर घबराहट हो रही है। भीम सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राजद नेताओं को खुद यह नहीं पता कि उनके नेता तेजस्वी यादव कहां हैं, लेकिन वे एनडीए और नीतीश कुमार को लेकर रोज नए बयान देते रहते हैं।
नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एकजुट
भाजपा सांसद ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में स्थिर व मजबूत सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे ज्यादा सक्रिय रहे हैं और उन्होंने सबसे पहले प्रचार अभियान की शुरुआत की। एक ही दिन में कई बैठकों और सभाओं में उनकी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि वे पूरी तरह ऊर्जा और सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं।
विकास कार्यों का किया जिक्र
नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भीम सिंह ने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है। राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है और भाजपा पूरी मजबूती से उनके नेतृत्व में खड़ी है। उन्होंने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर फैलायी जा रही चर्चाएं महज राजनीतिक अफवाह हैं, जिनका मकसद केवल भ्रम पैदा करना है।







