Movie prime

Bihar Politics: विधानसभा सत्र के बीच पटना में जन सुराज पार्टी का हंगामा, प्रशांत किशोर पर केस दर्ज

 
prashant kishor case

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। विधानसभा का मानसून सत्र जहां भीतर गरम बहसों का गवाह बना हुआ है, वहीं बाहर सड़कों पर भी राजनीतिक उबाल दिख रहा है। मंगलवार को प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर मार्च किया, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।

पुलिस से झड़प, लाठीचार्ज और FIR

प्रदर्शनकारियों को पटेल गोलंबर के पास रोका गया, जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। अब इस घटना को लेकर प्रशांत किशोर समेत करीब 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में आरोप है कि प्रदर्शन बिना अनुमति हुआ और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनी।

प्रशांत किशोर का पुलिस को ललकार

घटना के बाद प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पुलिसकर्मियों से सीधे सवाल पूछते नजर आए, जिसमें उन्होंने कहा- “ऐ, इतना दम है तो मुझ पर लाठी चलाओ। मैं सामने खड़ा हूं।”

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, फिर भी पुलिस ने अनावश्यक बल प्रयोग किया। पार्टी का कहना है कि लाठीचार्ज में एक कार्यकर्ता का सिर फट गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सरकार से मिले, चेतावनी भी दी

इसके बाद जन सुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला और ग्यापन सौंपा। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सरकार ने 7 दिन के भीतर जवाब देने का वादा किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

तीन बड़े सवाल, जिनका जवाब मांग रही जन सुराज पार्टी:

  • रोजगार सहायता योजना में गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा के बाद भी अब तक कोई मदद क्यों नहीं मिली?
  • दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा कब पूरा होगा?
  • भूमि सर्वेक्षण में फैले भ्रष्टाचार पर सरकार की क्या नीति है?