Movie prime

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने 2026 की डायरी और कैलेंडर का किया लोकार्पण, पहली बार सदस्यों के लिए टेबल कैलेंडर जारी

 
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने 2026 की डायरी और कैलेंडर का किया लोकार्पण, पहली बार सदस्यों के लिए टेबल कैलेंडर जारी

Bihar news: पटना स्थित बिहार विधानसभा में गुरुवार को एक खास अवसर देखने को मिला, जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने वर्ष 2026 के लिए विधानसभा डायरी, टेबल कैलेंडर और वॉल कैलेंडर का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया।

इस मौके पर डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से माननीय विधायकों के लिए अलग से टेबल कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सदस्यों को अपने दैनिक कार्यों और बैठकों की योजना बनाने में सुविधा मिलेगी।

नई डिजाइन में जारी हुई विधानसभा डायरी

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार विधानसभा डायरी को नए और बेहतर स्वरूप में तैयार किया गया है। डायरी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, ताकि इसका उपयोग सदस्यों के लिए और अधिक उपयोगी हो सके। इसके साथ ही वर्ष 2026 का वॉल कैलेंडर भी जारी किया गया है।

विधायकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया प्रकाशन

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि विधानसभा सचिवालय लगातार यह प्रयास कर रहा है कि सदस्यों को उनके कामकाज में सहूलियत मिले। नई डायरी और कैलेंडर इसी सोच का हिस्सा हैं, जिससे विधायकों को विधानसभा से जुड़ी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध हो सके।

अधिकारी भी रहे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह और संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।