BJP और JDU ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया, बोले- अनुकंपा पर नौकरी कर रहे, नीतीश कुमार ने RJD की राजनीतिक तौर पर अर्थी निकाल दी है
तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों भागलपुर में प्रेस काफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि विजय कुमार सिन्हा दया पर डिप्टी सीएम बने हैं. आरजेडी नेता के बयान पर अब एनडीए के नेताओं ने डबल अटैक किया है.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में चरवाहा विद्यालय की उपज हैं तो उनसे भाषायी मर्यादा की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? जो व्यक्ति असत्य बोलने की खेती करता हो कहता हो कि विराट कोहली ने मेरे नेतृत्व में क्रिकेट खेला है वैसे लोग किसी भी व्यक्ति के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं.
नीरज कुमार से पूछा गया कि तेजस्वी यादव सीएम नीतीश की यात्रा को विदाई यात्रा बता रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि इसे नीतीश कुमार की विदाई यात्रा कोई कैसे कह सकता है? नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल की राजनीतिक तौर पर अर्थी निकाल दी है. लोकसभा में सिर्फ चार सीट ही जीत पाए, चार सांसदों का क्या काम है? अभी उपचुनाव में सर्वनाशय नम: हो गया. जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस गठबंधन में रहेंगे उस गठबंधन का सर्वनाश होना तय है.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अनुकंपा पर नौकरी कर रहे हैं. अपने माता-पिता के राजनीति से साइड होने और पिता लालू यादव के जेल जाने के बाद ये अनुकंपा पर नौकरी मिली है. वे विरासत पर सियासत कर रहे हैं. जिस भाषा का प्रयोग वे कर रहे हैं वो पढ़े-लिखे और पॉलिटिकल व्यक्ति का स्वभाव नहीं है. नौवीं पास तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के उपज हैं. अरविंद सिंह ने आगे कहा कि एक कहावत है जो जैसा अन्न खाता है वैसा ही उसका मन होता है, ठीक उसी मन से तेजस्वी यादव सबको देख रहे हैं.