Movie prime

मांझी की डिमांड पर BJP-JDU का आश्वासन, कहा- वो बुजुर्ग और समझदार हैं, वक्त आने पर फैसला होगा

 

हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने BJP सहित NDA घटक दलों की टेंशन बढ़ा दी है। हम पार्टी ने लिट्टी-चोखा का भोज देकर तमाम नेताओं को आमंत्रित किया। वहीं दूसरी तरफ मांझी ने 20 सीटों की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि वह अपना हक लेकर रहेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित NDA नेताओं को भी न्योता दिया गया था। वहीं केंद्रीय मंत्री के बयान पर BJP-JDU का कहना है कि समय आने पर सीट बंटवारे को लेकर फैसला किया जाएगा।

वहीं मांझी के बयान पर BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है कि अभी दिल्ली को आपदा से मुक्त कराने की प्राथमिकता है। पूरा NDA परिवार अपनी ताकत लगाए हुए है। मांझी जी हमारे अभिभावक हैं और BJP का यह संस्कार है कि बुजुर्गों की बात बड़े ही ध्यान और प्यार से सुनी जाती है। वक्त आने पर जिसके हिस्से की जितनी रोटी है वो दे दी जाएगी। यह तो परिवार की बात है। परिवार में मांग तो लोग करते ही रहते हैं। वहीं जब वक्त आता है तो जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ जिसका जितना हिस्सा होता है उसे दे दिया जाता है।

JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि मांझी NDA के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। मीडिया में बयान देने के बजाए NDA की बैठक में चर्चा करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि NDA अनुशासित गठबंधन है। गठबंधन में अनुशासन की अपनी एक सीमा है और उसी सीमा में घटक दल के लोग सीट बंटवारे सहित मसलों पर चर्चा कर फैसला लेते हैं। मांझी बुजुर्ग और समझदार नेता हैं। NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला आपसी समझदारी और समन्वय से तय हो जाएगा।