Movie prime

बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सबसे बड़ी दुश्मन है, जिसका ताजा उदाहरण मणिपुर- पप्पू यादव

 

दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों दिनों तक कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। लगातार जनसंपर्क अभियान और रोड शो का हिस्सा भी बन रहे हैं। शनिवार को भी पप्पू यादव ने बदरपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को जीताने की अपील की।

पप्पू यादव आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सूरत को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में सांवारा गया। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर राजनीति में आए और वे खुद भ्रष्टाचार में फंस गए हैं। पूर्वांचल का वोट लेकर पूर्वांचल और बाहर के लोगों को केजरीवाल जी की सरकार ने जितनी यातनाएं दी हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो नागरिकों को संविधान में मिले अधिकार दे सकती है। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार यूथ को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। उसी अभियान के तहत उन्होंने युवा उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना को बदरपुर से टिकट दिया है। हमें उम्मीद है कि यहां की जनता इन्हें भारी मतों से जितायेगी। राहुल गांधी आज यूथ आइकॉन बने हुए हैं। उनकी सच्चाई और ईमानदारी लोगों को पसंद आ रही है। वर्तमान समय में ग़रीब, दलित,अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समाज और मध्यम वर्ग समेत 90 फीसदी लोगों की आवाज बने हुए हैं, पार्टी का जनाधार लौट रहा है। 

अरविंद केजरीवाल को आस्तिन का सांप बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी और अरविंद केजरीवाल एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। बीजेपी और केजरीवाल ने अन्ना हजारे के पीठ में खंजर भोंकर शिला दीक्षित को बदनाम कर दिल्ली के विकास की प्रगति को रोका। आप पार्टी को तीन बार मौके देने के बाद दिल्ली की एक ही आवाज कांग्रेस, हाथ छाप और राहुल गांधी। नरेंद्र मोदी से लड़ लेंगे लेकिन केजरीवाल जी छुपे रुस्तम हैं, पीठ में खंजर भोंकने का काम करते हैं। न वे सीएए की बात करते हैं, ना एनआरसी, न वक्फ बोर्ड की बात करते हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की सबसे बड़ी दुश्मन है, जिसका ताजा उदाहरण मणिपुर है।