Movie prime

BJP विधायक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवाल पर सरकार को घेरा, मंत्री विजय चौधरी ने जवाब से नहीं हुए संतुष्ट

 

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से आरंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के विधायक पवन जायसवाल नें अपनी हीं पार्टी के मंत्री पर सवाल खड़ा कर दिया । भाजपा विधायक पवन जयसवाल ने  कोविड-19 के दौरान कोरोना से सरकारी कर्मचारियों की मौत के बाद उनके परिजनों को पेंशन से संबंधित मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस विभाग के लोग सबसे ज्यादा संक्रित हुए और कालकवलित हुए उस विभाग के एक भी कर्मी को मुआवजा नहीं मिला है।  

पवन जायसवाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी विभागों से काम के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हुई उसकी सूची विभागों से मांगी गई थी। विभिन्न विभागों से 59 नाम मिले । इनमें से 57 लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है जबकि दो लोगों का मामला पेंडिंग है। मंत्री ने ये भी कहा कि  यदि कोई व्यक्ति अपने घर में संक्रमित हुआ है, तो उनके लिए यह योजना लागू नहीं होती। यह योजना केवल उन सरकारी कर्मचारियों के लिए है जो सरकारी कार्य के दौरान संक्रमित हुए थे। मंत्री विजय चौधरी ने विधायक पवन जायसवाल से कहा कि यदि आपके पास कोई अन्य मामला है, तो आप उसे प्रस्तुत कर सकते हैं।

 इस पर पवन जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोई सूची नहीं भेजी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विभाग के कर्मियों की संख्या में अधिक मृत्यु हुई है, इसलिए यह विभाग सूची क्यों नहीं प्रदान करेगा। पवन जायसवाल ने कहा कि क्या स्वास्थ्य विभाग के मंत्री इसके लिए अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

भाजपा विधायक को इस मामले में विपक्षी दलों का भी साथ मिला । विपक्षी दलों के सदस्यों का कहना था कि जिस विभाग के कर्मियों की सबसे अधिक मौत हुई है, उसके एक भी कर्मी के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला है। बता दें भोजन अवकाश के पश्चात उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी।विपक्षी दलों की ओर से कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है.