नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर कॉलेज से रंगदारी मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज
नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर टीपी वर्मा कॉलेज प्रशासन से रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं. इसके बाद नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा और कॉलेज प्रशासन आमने-सामने हो गए हैं. दोनों ने एक दूसरे को लेकर पुलिस से शिकायत की है. एक तरफ टीपी वर्मा कॉलेज के कार्यों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए बुधवार को कॉलेज के शिक्षक और कर्मियों ने शिकरपुर थाना में आवेदन दिया है. वहीं विधायक रश्मि वर्मा ने भी फोन पर पुलिस से शिकायत की है.

दरअसल पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज का ये पूरा मामला है. जहां की BJP विधायक रश्मि वर्मा पर टीपी वर्मा कॉलेज के शिक्षकों ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन और सभी टीचर ने विरोध किया और शिकारपुर पुलिस थाने में रश्मि वर्मा के खिलाफ आवेदन दिया. कॉलेज के टीचर का आरोप है कि कॉलेज में बीएड का इंटरनल एग्जाम हो रहा था. उसी वक्त जब नहीं थे प्रिंसिपल की गैरमौजूदगी में विधायक रूम में पहुंच गई. उन्होंने कॉलेज कर्मियों को नौकरी खाने की धमकी दी और कार्यों में हस्तक्षेप किया. शिक्षकों के अनुसार BJP विधायक रश्मि वर्मा बीते डेढ़ साल से रंगदारी मांग रही है. जिससे कॉलेज के सभी कर्मचारियों में खौफ का माहौल है.
इन आरोपों को सुनकर विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है. कॉलेज में बच्चों से रुपए की उगाही की सूचना पर वे कॉलेज पहुंची थीं. कॉलेज के कर्मियों द्वारा बीएड प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर दो दो हजार रुपए वसूले गए हैं. बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट राज्यपाल समेत कुलपति आदि से फोन पर की गई है. कॉलेज में किसी भी प्रकार की कुव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक और कर्मियों द्वारा आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.








