Movie prime

राजधानी एक्सप्रेस का सासाराम में ठहराव के लिए सांसद छेदी पासवान ने PM से लगाई गुहार

 

सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सासाराम के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए 'राजधानी एक्सप्रेस' को सासाराम में ठहराव के लिए गुहार लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में वह पहले भी रेलवे को कई बार पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं.

BJP सांसद छेदी पासवान को SC में अपील के लिए मिला 20 दिन का समय - patna high  court gives 20 days time to bjp mp chhedi paswan to appeal to supreme court  - AajTak

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बिहार का सासाराम शहर एक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के विश्व धरोहर वाला शहर है. बौद्ध सर्किट में स्थित एक बड़ा व्यापारिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र है. यहां पर देश की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा है, जहां  पूरे वर्ष देश-विदेश के पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है. यहां स्थित शेरशाह का मकबरा एवं रोहतास किला भी ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में दुनियां में प्रसिद्ध है.

वैसे बता दें सांसद छेदी पासवान द्वारा सासाराम में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु रेलवे मंत्रालय को पूर्व में कई पत्र लिखे गए, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव 15-20 कि०मी० की दूरी पर दिल्ली कैन्ट, गुड़गॉव, नौगछिया (बिहार) आदि स्टेशनों पर है. उल्लेखनीय है कि सासाराम जंक्शन उनके संसदीय क्षेत्र का जिला मुख्यालय भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रियों (पर्यटकों) के सुविधा हेतु विशेष परिस्थिति में गाड़ी सं0-22823/22824 (भूवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) का ठहराव पूर्व मध्य रेलवे के पं० दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल के अंतर्गत 'सासाराम जंक्शन' पर सुनिश्चित करने की कृपा की जाए.

z