सारण के बहरौली में पुलिस बर्बरता पर भड़के सांसद पप्पू यादव, पीड़ितों से मिलकर की न्याय की मांग

सारण जिले के बहरौली गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों और महिलाओं पर की गई बर्बर पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर आज पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
सांसद को जानकारी मिली कि फर्जी मुकदमे के तहत 23 महिलाओं सहित कई लोगों को हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने इसे महाजंगलराज और महागुंडाराज करार देते हुए सरकार पर कड़ा प्रहार किया। पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि "डबल इंजन सरकार में यह कैसा कानून है, जहां बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं को मारा-पीटा जाता है, उनके कपड़े फाड़े जाते हैं और फिर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है?"
उन्होंने इस पूरे मामले में डीएसपी और थानेदार की मोबाइल लोकेशन की जांच की मांग करते हुए कहा कि "आखिर कब तक आम लोगों को पुलिस की यातनाएं सहनी पड़ेंगी?"
पप्पू यादव ने कहा कि "मैं इस घटना को सदन में उठाऊंगा और वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की अपील करूंगा।" साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की मांग की।

उन्होंने कहा कि "ऐसे जनप्रतिनिधियों के रहने का कोई मतलब नहीं, जो अपनी जनता के दुख में साथ न खड़े हों।"