Movie prime

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, नीरज कुमार बोले- लालू यादव को हाईजैक कर लिया, बड़े भाई का करियर तबाह किया

 

बिहार  में इन दिनों सियासत का पारा चढ़ता दिख रहा है. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को किसने हाईजैक किया है? टिकट वितरण में कहा हैं लालू?

आगे नीरज कुमार ने हमला बोलते हुए कहा, "शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया? मुलायम सिंह यादव को किसने हाईजैक किया था? परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोगों का यही हश्र होता है. आज लालू जी को मुस्कुराने लायक भी उनके बेटे ने नहीं छोड़ा है."

जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार कोई नए लीडर नहीं हैं. नीतीश कुमार का सियासी सफर 45 साल का है. नीतीश कुमार ने कभी सिद्धांतों और उसूलों से समझौता नहीं किया.

खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार पर हाईजैक का आरोप लगाकर तेजस्वी यादव यह बता रहे हैं कि वह सत्ता में आने के लिए व्याकुल हो गए हैं. तेजस्वी यादव समझ रहे हैं कि जब तक नीतीश कुमार हैं बिहार के 13 करोड़ बिहारी नीतीश कुमार से प्रेम को कम नहीं कर सकते. तेजस्वी यादव को सत्ता नहीं मिल सकती.