Movie prime

BJP के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को किसी पागलखाने का प्रवक्ता बना देना चाहिए: देव ज्योति

 
dfgd

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को पागलखाने भेजकर वहां का प्रवक्ता नियुक्त कर देना चाहिए. इतना ही नहीं देव ज्योति ने कहा कि, सुधांशु त्रिवेदी की पार्टी की महिला विरोधी सोच और पिछड़ी जातियों के लिए नफरत की भावना उनकी बातों से साफ झलकती है. सुधांशु त्रिवेदी ने जिस तरह फूलन देवी का अपमान किया, उनके बारे में अपशब्द कहे, उसके लिए निषाद समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा. 

आपको बता दे कि देव ज्योति ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार ने वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने से रोक दिया, सारी प्रतिमाओं को जब्त कर लिया. इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार निषाद समाज से किस प्रकार भयभीत हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की सामंतवादी एवं महिला विरोधी सोच जनता से छुपी नहीं है, 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज इसका जवाब देगा. उन्होंने कहा की सुधांशु त्रिवेदी को निषाद समाज से माफी मांगना होगा. इतना ही नहीं देव ज्योति ने आगे कहा कि, फूलन देवी ने उन पर अत्याचार करने वाले लोगो को सजा देकर, समाज में एक मिसाल कायम की है की महिला सिर्फ चूड़ी पहनना नही जानती. बल्कि जरूरत पड़ने पर हथियार भी उठा सकती हैं.

आगे देव ज्योति ने कहा, भगवान राम जी ने भी रावण जैसे दुराचारी का वध किया था, क्योंकि रावण ने सीता मैया पर बुरी नज़र डाली थी, ठीक उसी प्रकार बहन फूलन देवी ने भी उन पर अत्याचार करने वालों को सजा दी थी, ताकि एक महिला पर बुरी नज़र डालने से हर कोई सौ बार सोचे, ऐसी वीरांगना के बारे में सुधांशु त्रिवेदी के द्वारा जिस भी अपशब्द का इस्तेमाल किया गया, आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी.

वैसे बता दे एक टीवी डिबेट में चर्चा करते हुए भाजपा के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से कहा, 'फूलन देवी क्या थी? ऑफिशियली डकैत थी न? जिसके ऊपर 20-20 लोगों को खड़े करके गोली मारने का आरोप था. फूलन देवी से सारे मुकदमे वापस लेकर सांसद बनाया.'