Movie prime

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पदभार ग्रहण करेंगे: एयरपोर्ट से कार्यालय तक स्वागत की तैयारी, बड़ी संख्या में रहेंगे कार्यकर्ता

 

बिहार बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। पटना हवाई अड्डा से वे प्रदेश कार्यालय जाएंगे। जायसवाल के पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत करेंगे।

 

जायसवाल एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचौक, न्यू म्यूजियम, माउंट कार्मेल स्कूल, श्रम नियोजन भवन, आयकर गोलंबर होते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इन स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए स्वागत प्वाइंट बनाये गए हैं। जहां विभिन्न प्रकोष्ठों, मोर्चा और मंच के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

 

वहीं, जायसवाल के स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय कोदल्हन की तरह सजाया गया है और मिठाइयां बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्वागत और अभिनंदन समारोह में बिहार के सभी जिलो से बीजेपी के नेतागण भाग लेंगे। इस समारोह में बिहार के सभी सांसद, विधायक, विधानपार्षद मेयर, उपमेयर भी शामिल होंगे. नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए झंडे बैनर से पटना शहर को पाट दिया गया है पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी कार्यालय में नव नियुक्त अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराएंगे।