Movie prime

'चांद रात' के पहले गरीब मुसलमानों के घरों तक भाजपा पहुंचाएगी ईद की 'सौगात-ए-मोदी' किट: दानिश इकबाल

 

पटना: भाजपा ईद के मौके पर अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है। इसके जरिए भाजपा 32 लाख अल्पसंख्यकों के घरों तक खुशियां पहुंचाएगी और मोदी किट के जरिए ईद की सौगात देगी।

बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि ईद के शुभ अवसर पर भाजपा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश के सभी कोनों में जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक ईद की खुशहाली हो, इसलिए मोदी किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि 'सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है। गरीब मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सकें, इसलिए भाजपा उन्हें ईद मनाने के लिए यह किट दे रही है। इसमें वे जरूरी चीजें होंगी, जिनका इस्तेमाल कर गरीब मुसलमान अपनी ईद मना सकते हैं।

उन्होंने कहा, "जो मुसलमान गरीब, यतीम, बेवा हैं, जिन्होंने रमजान के एहतमाम किया, उनके घर में भी ईद की खुशी होनी चाहिए। इसलिए भाजपा ने सौगातें मोदी किट देने का फैसला किया है, जिससे ऐसे गरीब भी ईद की खुशियां मना सकें और एक-दूसरे को मुबारकबाद दे सकें।"

उन्होंने बताया कि इस मोदी किट में कपड़े, सेवइयां, ड्राई फ्रूट्स और खुशबू सहित सभी आवश्यक सामग्रियां होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है और सही अर्थों में यह ऐसे लोगों के लिए ईद पर खुशियां लाने वाला सौगात है। उन्होंने कहा कि चांद रात के पहले तक यह किट 32 लाख लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।

इकबाल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से ऐसे जरूरतमंद मुसलमानों तक पहुंचाने की अपील की है।