BPSC कैंडिडेट्स को मिला तेजस्वी यादव का साथ, वीडियो कॉल पर बात की, अभ्यर्थियों से कहा- री एग्जाम से पहले मिलूंगा
Dec 20, 2024, 11:43 IST
BPSC 70वीं की परीक्षा दोबारा से करवाने की मांग को लेकर कैंडिडेट्स धरने पर हैं। अभ्यर्थियों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का साथ मिला है। गुरुवार रात को नेता प्रतिपक्ष ने बीपीएससी कैंडिडेट्स से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने कहा कि- 'हम आपलोग के साथ हैं। आपके मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। एक बात हमेशा याद रखिएगा कि जो लड़ेगा वही जीतेगा।
उन्होंने कहा कि 'जब डीएम ही थप्पड़ मार रहा है तो प्रदर्शन के दौरान सुविधा कौन देगा। हमारी पार्टी प्रदर्शन में शामिल महिलाओं-बहनों के लिए मोबाइल शौचालय बनाएगी।'
वहीं जब अभ्यर्थियों ने कहा कि आप हमारा साथ देने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल पर आइए। इस पर तेजस्वी ने कहा कि '4 जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले मैं आप लोगों के पास आऊंगा।'
BPSC 70वीं पीटी 13 दिसंबर को हुई थी। इस दौरान पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। छात्रों का कहना था कि पेपर देर से मिला और सील भी टूटी हुई थी।
हंगामे के बाद आयोग ने सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द कर दी थी, जो अब 4 जनवरी को होगी। वहीं BPSC कैंडिडेट्स की मांग है कि एक सेंटर नहीं बल्कि पूरी परीक्षा रद्द हो।
तेजस्वी यादव ने छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि 'सीएम नीतीश होश में नहीं हैं। हम उनको चिठ्ठी भी लिखें लेकिन वो कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।' तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और बहनों के लिए हमारी पार्टी मोबाइल शौचालय बनाएगी। उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारी पार्टी आपके साथ ही। 2 से 3 दिन के अंदर मैं आपके बीच रहूंगा।
उन्होंने कहा कि 'छात्र पढ़ाई करते हैं, आंदोलन करते हैं, लाठी भी खाते हैं लेकिन उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही हैं। आप लोगों की मांग बिल्कुल सही है। अभी हम बाहर हैं, लौटते ही आप लोगों से मिलने आऊंगा।'
गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले तीन दिनों से BPSC अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं। पूरी परीक्षा दोबारा से करवाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने धरने को शिक्षा सत्याग्रह का नाम दिया गया है।
कई कैंडिडेट्स के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं। वहीं गुरुवार देर रात पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता आलोक मेहता सभी से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनसे बात करके साथ देने की बात कही।