Movie prime

BPSC Protest : लाठीचार्ज पर शिक्षा मंत्री की पहली प्रतिक्रिया, बोले- प्रदर्शन की सीमा होती है

 

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान आया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी उचित निर्णय लेगा. एक सीमा होती है कि किस तरह से आप प्रदर्शन करें. सीनियर एसपी और पटना के डीएम इसको देख रहे हैं. जहां तक री-एग्जाम की मांग है बीपीएससी निर्णय लेगा. तेजस्वी यादव भी हमलावर हैं इस पर सुनील कुमार ने कहा कि हर आदमी को कहने का अधिकार है. प्रतिपक्ष के नेता हैं उनको अधिकार है.

बता दें कि आज चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग में क्या कुछ कहा है. छात्रों के डेलिगेशन ने इस मुलाकात में कहा है कि 70वीं बीपीएससी की पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द हो. अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच हो. अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं. परीक्षार्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई हो. इसके साथ ही दिवंगत सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे दिया जाए.