Movie prime

BPSC Protest : राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन से बात की, पप्पू यादव ने सब बताया

 

रविवार की देर शाम बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर छात्रों के  समर्थन में 6 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया है। उसको लेकर बात की गई। राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाया है। राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन से मेरे सामने बात की भी है। जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा राज्यपाल ने सीएम से बात करने की भी बात कही है।

वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वह एक फ्रॉड किशोर है। जन सुराज पार्टी नहीं दौलत स्वराज पार्टी का यह गुंडा है। इसको छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा। गुंडो के साथ जाकर बच्चों के साथ बदतमीजी की है। पप्पू यादव एक वायरल वीडियो का हवाला देकर उन्होंने प्रशांत किशोर को फ्रीलांसर नेता कहा है। उन्होंने कहा कि पीके ने बच्चों को पिटवाने का काम किया है। उन्होंने आंदोलन को बेचने का काम किया है। वह छात्र की ताकत को नहीं जानते है। रात में गाली देने का अंजाम उनको बाद में पता चलेगा। छात्रों के सामने दुनिया झुकती है। 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना स्थापना हो, इस सिलसिले में राज्यपाल महोदय से आश्वासन मिला है। राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि पटना हाईकोर्ट बिहार की दूसरी (खंडपीठ) न्यायपीठ की स्थापना पूर्णिया जिला मुख्यालय में स्थापित हो, कार्यवाही करने की आप से अपेक्षा रखता हूँ, ताकि बिहार राज्य की आम जनता को त्वरित न्याय की संविधान की प्रस्तावना का फलाफल मिल सके।


पप्पू यादव द्वारा राज्यपाल को सौंपी गया 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन

1. प्रश्न पत्र का लीक होना परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर उपलब्ध होने की शिकायतें मिली हैं। यह परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

2. पारदर्शिता का अभाव परीक्षा संचालन में पारदर्शिता की कमी ने इस परीक्षा की साख और निष्पक्षता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

3. प्रश्न पत्र बाँटने में देरी: बापू परीक्षा परिसर केंद्र के साथ-साथ कई अन्य केंद्रों पर भी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र विलंब से मिला।
4. परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था : बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने और परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने जैसी घटनाएं सामने आईं। परीक्षा का वीडियो वायरल होना सुरक्षा उपायों की विफलता को दर्शाता है।

5. सत्याग्रह के दौरान लाठी चार्ज : सस्थापक कर रहे छात्रों पर बिहार पुलिस द्वारा तीन बार लाठी चार्ज किया गया। यह घटना न केवल छात्र हितों के खिलाफ है, बल्कि उनके शांतिपूर्ण आदोलखा र लाठी चार्ज का भी उल्लंघन है।

6. महिला परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार लाठी चार्ज के दौरान बिहार पुलिस कर्मियों द्वारा महिला परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनकी तुरंत और निष्पक्ष जाँच आवश्यक है। वर्तमान में, बीपीएससी के छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और उनकी मुख्य मांग परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर पुनः निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने की है। अतः, श्रीमान से विनम्र अनुरोध है कि  70वीं परीक्षा को पूर्ण रूप से रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए। सत्याग्रह के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और महिला परीक्षार्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सत्याग्रह कर रहे छात्रों पर दर्ज मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए।