Movie prime

भाई वीरेंद्र ने नीतीश को दिया न्योता, महागठबंधन की रैली में शामिल होने को कहा, सम्राट भी थे मौजूद

 

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले सदन पोर्टिको में आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 3 मार्च की महागठबंधन की रैली में शामिल होने का न्योता दिया.

इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सीएम नीतीश के साथ पोर्टिको में ही मौजूद थे. हालांकि, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी मीडिया से बिना कुछ बोले अभिवादन करते हुए सदन के अंदर चले गए.

बिहार विधानसभा मे प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क अनुरक्षण नीति से जुड़ा सवाल उठा। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने यह सवाल उठाया। भाजपा विधायक ने सवाल उठाया कि ग्रामीण सड़कों की देखभाल के लिए अनुरक्षण नीति (मेंटेनेंस पॉलिसी) लागू है।

भाजपा विधायक ने कहा कि इस्टीमेट में ही प्रति वर्ष सड़क के अनुरक्षण के लिए राशि निहित की जाती है, लेकिन ठेकेदार जिस वर्ष सड़क की मरम्मती नहीं करते हैं और उस वर्ष की राशि का भी उठाव कर लेते हैं।

सरकार ऐसी व्यवस्था बनाए कि जिस वर्ष सड़क का अनुरक्षण नहीं किया गया हो, उस वर्ष की राशि का उठाव न हो सके। सरकार ऐसी व्यवस्था बनाए।