Movie prime

“DM को फोन और जीत पक्की!”- मांझी के बयान से सियासी भूचाल, मुकेश सहनी ने बताया लोकतंत्र पर हमला

 
“DM को फोन और जीत पक्की!”- मांझी के बयान से सियासी भूचाल, मुकेश सहनी ने बताया लोकतंत्र पर हमला

Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला है। सहनी का कहना है कि मांझी द्वारा 2020 के विधानसभा चुनाव से जुड़ी बातों ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुकेश सहनी ने कहा कि यदि किसी चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर नतीजे प्रभावित किए जा सकते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की ताकत को कमजोर करने की साजिश की जा रही है और यही वजह है कि वे राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए थे।

बयान के बाद गरमाई राजनीति

सहनी ने मांझी के उस कथित बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2020 में जिलाधिकारी से बात कर जीत सुनिश्चित कराई गई थी और आज भी ऐसा किया जा सकता है। सहनी ने कहा कि ऐसे बयान यह दर्शाते हैं कि सत्ता पक्ष लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा है और जनता के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।

संविधान और मताधिकार का मुद्दा

वीआईपी प्रमुख ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के गरीब और वंचित वर्ग को वोट का अधिकार इसलिए दिया था ताकि जनता हर पांच साल में अपने प्रतिनिधि चुन सके या बदल सके। सहनी का आरोप है कि मौजूदा सत्ता व्यवस्था जनता को मालिक से केवल दर्शक बनाने की कोशिश कर रही है।

चुनावी योजनाओं पर भी निशाना

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि चुनाव के समय नई-नई योजनाओं की घोषणा कर लोगों के खातों में पैसे डालना जनादेश को प्रभावित करने का तरीका बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये खर्च कर मतदाताओं की राय को मोड़ने की कोशिश की जाती है। सहनी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर इसी तरह सत्ता हासिल करनी है तो चुनाव कराने का औचित्य ही क्या रह जाएगा।

लोकतंत्र बचाने की अपील

अपने बयान के अंत में सहनी ने बिहार समेत देश की जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए सजग रहें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए और मजबूती से संघर्ष करेगी।