राबड़ी आवास में सीबीआई की रेड कोई नई बात नहीं, बीजेपी विधायक ने कहा- लालू प्रसाद के बाद अब उनका परिवार जेल के सफर पर जाने वाला है
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में सीबीआई की छापेमारी हुई है. ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में हुई है. इस छापेमारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सीबीआई की रेड पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक नितिन नबीन ने कहा है कि लालू परिवार का सीबीआई रेड से पुराना नाता रहा है, यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीबीआई ने राबड़ी आवास पर छापेमारी की है.
नितिन नबीन ने इस छापेमारी पर तंज करते हुए कहा कि, राबड़ी आवास में सीबीआई की रेड कोई नई बात नहीं है. सीबीआई से लालू परिवार का पुराना नाता रहा है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त से ही लालू परिवार पर कई मामले चल रहे हैं. लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों ने बिहार में जो काम किया आज उसका नतीजा सामने आ रहा है. लालू प्रसाद के बाद अब उनका परिवार जेल के सफर पर जाने वाला है.