Movie prime

चंद्रिका राय ने JDU छोड़ने की अटकलों को किया खारिज, कहा - CM नीतीश मेरे आदर्श, पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं

 

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने CM नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। जी हां, बिहार की राजनीति में हलचल तब तेज़ हो गई, जब JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ने की अटकलें सामने आयी लेकिन इन सभी अटकलों पर चंद्रिका राय ने खुद विराम लगाते हुए साफ-साफ कह दिया कि वो JDU नहीं छोड़ रहे हैं।

चंद्रिका राय, जो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार मेरे आदर्श हैं और उनके नेतृत्व में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। पार्टी छोड़कर जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे JDU के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।

चंद्रिका राय का यह बयान तब आया है, जब राजनीतिक गलियारों में उनके JDU छोड़ने की चर्चा जोरों पर थी। उनके इस स्पष्ट बयान से न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं को बल्कि विपक्ष को भी एक कड़ा संदेश गया है। चंद्रिका राय के इस बयान से JDU में उनके समर्थकों में उत्साह है और पार्टी नेतृत्व को भी राहत मिली है।