Movie prime

चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमला: “अहंकार अच्छा नहीं- जो भी अपराधी होगा, उसे जेल भेजेंगे”

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी के दावों पर आपत्ति जताई; मोकामा में जदयू प्रत्याशी आनंद सिंह की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा- नीतीश की सरकार किसी अपराधी को संरक्षण नहीं देगी और सुशासन बनाए रखेगी।
 
चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमला: “अहंकार अच्छा नहीं- जो भी अपराधी होगा, उसे जेल भेजेंगे”

Bihar political news: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी के कथन- “14 तारीख को रिज़ल्ट आएगा, 18 तारीख को हमारी सरकार बनेगी” पर चिराग ने कहा कि इस तरह का अहंकार ठीक नहीं है और लोगों को अहंकार नहीं करना चाहिए।

चिराग ने कहा, “मेरा मानना है कि इस बार हम सबसे ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे। नरेंद्र मोदी और नीतीश की यह जोड़ी सुपरहिट जोड़ी रहेगी।” उन्होंने मोकामा के जदयू उम्मीदवार आनंद सिंह की गिरफ्तारी का उदाहरण देते हुए कहा कि यही सुशासन की पहचान है- “नीतीश कहते हैं ना किसी को फास्ट हैं ना किसी को बचाते हैं; जो भी गलत करेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”

तेजस्वी के कथन के बारे में, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद (खरमास के बाद) अपराधियों को जेल में भेजा जाएगा, चिराग ने कहा कि उनका इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है — “हम उनसे पहले ही जो भी अपराधी होंगे, जो गलत करेंगे, उनको जेल भेज देंगे। हम लोगों को संरक्षण नहीं देते।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-क्रम में नेताओं के बीच तीखी बयानबाज़ी लगातार चल रही है। चिराग पासवान के बयान से चुनावी राजनीति में एक बार फिर से सियासी तकरार तेज़ हुई है, जो आने वाले दिनों में मतदाताओं और राजनीतिक दलों की रणनीतियों पर असर डाल सकती है।