चिराग बोले- सीएम की कृपा से बाहर हैं आनंद मोहन, चेतन आनंद का पलटवार, कहा- मर्दों की तरह गठबंधन में रहिए
आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आमने-सामने हैं। दोनों की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। चेतन आनंद ने बुधवार को सीधे तौर पर चिराग से सवाल पूछा है कि वो NDA में हैं या नहीं, ये क्लियर करें। चेतन आनंद ने पूछा कि उपचुनाव में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी की बहू के लिए प्रचार करने क्यों नहीं गए थे, क्या वह दलित नहीं हैं?
चेतन आनंद ने चिराग पासवान के बयान पर पलटवार किया। कहा 'मैं सड़क छाप नहीं हूं, आनंद मोहन जिंदा कौम के नेता हैं। अमर्यादित भाषा और टिप्पणी कहीं महंगा सौदा ना साबित हो।'
आनंद मोहन के सवालों का जवाब चिराग ने मंगलवार को पटना पहुंचने के बाद दिया। उन्होंने कहा कि 'पहली बात तो यह की आनंद मोहन अभी किसी भी सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए नहीं है। वह हमारे मुख्यमंत्री जी की कृपा पर जेल से वो बाहर आए हैं। उनकी बात पर किसी भी तरीके का प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है। उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में है। वह ऐसे घटक दल में है, जो हमारे गठबंधन का हिस्सा है।'
चिराग के बयान के बाद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने चिराग पासवान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 'चिराग पासवान को यह याद रखना चाहिए कि उनके पिता और हमारे पिता के बीच काफी मधुर संबंध थे। मेरे पिताजी ने एक उचित सवाल किया था जो कि गठबंधन को देखते हुए बिल्कुल सही था। चिराग, कभी मांझी जी के यहां नहीं जाएंगे कभी कहीं और नहीं जाएंगे। हम भी तो गठबंधन में थे, हम तो सरकार बचाए हुए हैं।'