Movie prime

नामांकन दाखिल करने निकले चिराग, हुए भावुक, कहा - हर बार हाथ पकड़ ले जाते थे पापा

 

हाजीपुर लोकसभा सीट से आज एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। वहीं नामांकन के पहले चिराग पासवान ने पटना स्थित आवास पर पूजा- अर्चना की है। चिराग पासवान ने भगवान के साथ साथ अपने माता पिता की आशार्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए पटना से रवाना हो गए हैं। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने कहा है कि, आज उनके लिए भावुक दिन है। नामांकन में डिप्टी CM सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। 

चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरे लिए बाहत बड़ा भावुक दिन है।  आज हमें सबसे अधिक किसी की कमी महसूस हो रही है तो वो हमारे पापा आदरणीय रामविलास पासवान जी की हो रही है। आज तक हर बार वो मेरा हाथ पकड़ कर वो मेरा नामांकन करवाने लेकर जाते थे। यह मेरे मन में विश्वास था की पापा हैं तो वो सब संभाल लेंगे। आज लाइफ में पहली बार है जब नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं और पापा साथ में नहीं है। 

इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है कि पापा की कर्मभूमि हाजीपुर जिसको उन्होंने हमेशा अपनी मां की तरह समझा था आज इस हाजीपुर से मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर की जनता ने अपना प्यार आशीर्वाद दिया वैसे ही प्यार और आशीर्वाद मुझको भी मिलेगा।

मालूम हो कि, चिराग पासवान के पिता हाजीपुर से रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले रामविलास पासवान करीब 4 दशक तक यहां से सियासत करते रहे हैं। 2019 में उन्होंने अपने भाई पशुपति पारस को हाजीपुर से उतारा था। अब चिराग पिता की कर्मभूमि से अपनी नयी सियासी शुरूआत कर रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि, चिराग पासवान के नामांकन के बाद एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।यह जनसभा हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय में होगी। इस जनसभा में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।चिराग के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बिहार NDA के तमाम बड़े नेता हाजीपुर पहुंच चुके हैं। हाजीपुर में चिराग पासवान के सामने राजद के शिवचंद्र राम हैं।