Movie prime

सीएम आवास पर चिराग–नीतीश की मुलाकात, खरमास बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

 
सीएम आवास पर चिराग–नीतीश की मुलाकात, खरमास बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

Bihar political update: बिहार की राजनीति में चल रही हलचल के बीच रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मुलाकात ने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। चिराग पासवान रविवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और मंत्री संजय पासवान भी उनके साथ मौजूद रहे।

नए साल में पहली मुलाकात

नववर्ष में यह नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच पहली मुलाकात रही। चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को नए साल की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट कर नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक मायने इससे कहीं अधिक निकाले जा रहे हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा को मिला बल

खरमास के बाद नीतीश कैबिनेट के विस्तार की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा समय में मंत्रिमंडल में 26 मंत्री हैं, जबकि नियमों के अनुसार अभी 10 पद खाली हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल और तेज हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस विस्तार में जदयू और भाजपा कोटे से नए चेहरों को मौका मिल सकता है, जबकि सहयोगी दलों को पहले ही प्रतिनिधित्व मिल चुका है।

भारत रत्न की मांग पर भी समर्थन

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग भी राजनीतिक चर्चा में बनी हुई है। जदयू नेता केसी त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद इस मुद्दे को और बल मिला है। इस मांग पर चिराग पासवान ने भी समर्थन जताते हुए कहा था कि पिछले दो दशकों में नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कई अहम कार्य किए हैं और उनके योगदान की सराहना होनी चाहिए।

सीएम आवास पर हुई यह मुलाकात भले ही औपचारिक बताई जा रही हो, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार और आने वाले राजनीतिक फैसलों के लिहाज से इसे बेहद अहम माना जा रहा है।