अवैध खनन की जानकारी देनेवाले को CM ने किया सम्मानित, बालू माफिया को पकड़वाने के लिए 10-10 हजार का इनाम रखा
बिहार में अवैध खनन की जानकारी देने वालों को नीतीश सरकार ने पुरस्कृत करने की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत अवैध खनन कर राजस्व चोरी करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग करनेवाले बिहारी योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्मानित होनेवाले 24 बिहारी खनन योद्धाओं के खाते में माऊस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलनेवाली राशि हस्तांतरित की। अवैध खनन कर राजस्व चोरी करनेवाले खनन माफियाओं की सूचना देनेवाले को यह राशि प्रदान की जा रही है।
डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बिहार से जल्द ही बालू माफिया समाप्त होंगे। सहयोग करने वाले बिहारी योद्धाओं को सम्मान देने की योजना की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने की है। योद्धाओं के अकाउंट में 10 हजार राशि भेजने की शुरुआत कर दी गई है।
अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार दिया जाता है। नवंबर 2024 तक 1 हजार 718 करोड़ का लक्ष्य राजस्व प्राप्ति में प्राप्त किया गया है। ट्रांजिट चालान की व्यवस्था की जा रही है। बालू माफिया बिहार से जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। कुल 21327 छापेमारी, 2742 FIR, 1080 गिरफ्तारी और 8696 वाहनों को जब्त किया गया है।
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि खनन माफिया से कुल 1,09,47,91,000(एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख इक्यानवे हजार रुपए) दंड मद में वसूली की गई है। बिहार में आज कुल 24 बिहारी योद्धा को राशि दी जा रही है। 100 योद्धाओं का चयन किया गया है।
वहीं, बिहटा-कोईलवर जाम की स्थिति पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। जरूरत होने पर दूसरी सड़क भी बनाई जाएगी। बालू के ट्रक से जाम नहीं लगे, इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।