सीएम नीतीश ने सुपौल में 493 करोड़ की योजनाओं का दिया बड़ा तोहफा
Oct 23, 2024, 15:18 IST

वहीं, इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मीडिया को पास जाने पर रोक लगाई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल 224 करोड़ रुपये की लागत से 99 योजनाओं का उद्घाटन किया और 269 करोड़ रुपये की लागत से 112 नई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने भपटियाही में निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मॉडल भपटियाही थाना का भी उन्होंने उद्घाटन किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत में महादलित बस्ती का दौरा कर 24 स्टॉल और पोखर का निरीक्षण किया.
बता दें कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है और इन योजनाओं के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनना है. जल संसाधन और ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं विशेष रूप से ग्रामीण समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल एवं आसपास उपस्थित जनसमूह से मुख्यमंत्री ने दूरी बनाए रखा. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी
