CM नीतीश ने पटना एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी साथ रहे। सीएम ने वहां अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
सीएम लगातार राज्य में चल रहे अलग अलग सेक्टर के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके पहले सीएम नीतीश पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, नवादा और सहरसा में भी जाकर भी निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया है। हालांकि इस दौरान वे लगातार मीडिया से दूरी बना रहे हैं। किसी मामले पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
बता दें कि, सीएम नीतीश बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर भी निर्माणधीन कार्य का जायजा ले रहे हैं। इसके पहले सीएम नीतीश पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, नवादा और सहरसा में भी जाकर भी निर्माणधीन कार्यों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही सीएम नीतीश सूबे के लोगों को कई सौगात भी दे रहे हैं। सीएम नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं और सभी निर्माणधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष सीएम नीतीश को बुद्धा और थका हुआ मुख्यमंत्री बता रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सीएम नीतीश से बिहार नहीं चल पा रहा है उन्हें अब आराम करने की जरुरत है। तो वहीं सीएम नीतीश कहीं ना कहीं बिहार भ्रमण या अगल निर्माणधीन कार्यों का जायजा लेकर विपक्ष को एक संदेश देना चाहते हैं कि बिहार में उनकी लोकप्रियता अब भी कायम है। वो बिहार को विकास की गति पर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत हैं।