Movie prime

पैदल ही दही-चूड़ा खाने राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश, तेजस्वी ने किया स्वागत

 
मकर संक्रांति का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच सभी की नजरें बिहार के सियासी मकर संक्रांति पर है, जहां राजनेता दही-चूड़ा खाने के बहाने जुटेंगे. पटना में इस बार लालू प्रसाद भी दही-चूड़ा का भोज दे रहे हैं. फिलहाल जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार पैदल राबड़ी आवास पहुंचे हैं. नीतीश के साथ ललन सिंह भी मौजूद हैं. इन दोनों का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है.

ये भोज इसलिए खास है क्योंकि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल के बीच खरमास खत्म हो गया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से यह चर्चा राजनीतिक गलियारों में बनी हुई थी कि क्या जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भोज में शामिल होंगे. क्योंकि काफी लंबे वक्त ने नीतीश और लालू की मुलाकात नहीं हुई है. न तो नीतीश बीते कई दिनों से राबड़ी आवास गए थे और न ही लालू यादव मुख्यमंत्री आवास. ऐसे में चर्चा इस बात की थी कि लालू के चूड़ा-दही भोज में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. अब इन तमाम चर्चा पर विराम लगता हुआ नजर आ सकता है या फिर समीकरण बदलता हुआ भी दिख सकता है.
 

लालू किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार दही-चूड़ा का भोज दे रहे हैं. लालू प्रसाद के अस्वस्थ रहने की वजह से बीते कई सालों से राबड़ी देवी आवास में दही-चूड़ा का आयोजन नहीं हुआ था. 2024 में लोकसभा का चुनाव भी होना है और लालू प्रसाद के दही-चूड़ा भोज में इसकी भी रणनीति बनेगी. इसमें बिहार के धाकड़ नेताओं का जुटान हो रहा है. ये भोज इसलिए खास है क्योंकि मकर संक्रांति के साथ ही खरमास खत्म हो जाएगा. खरमास खत्म होने के बाद बिहार की राजनीति में सियासी हलचल तेज होने की संभावना है. इसकी शुरुआत दही चूड़ा से हो सकती है. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के शुभ चिंतक मटका में दही लिए सोनपुर से सोमवार की सुबह ही राबड़ी आवास पहुंचे. सुधा से भी दही मंगाया गया है.

लालू प्रसाद लोगों को दही का तिलक लगाते हैं. यह उनकी सबसे खास बात होती है. दही-चूड़ा, सत्तू और भुजा आम बिहारियों का भोजन है. लालू प्रसाद का जुड़ाव भोजन के स्तर पर भी आम बिहारियों से दिखता है. यही वजह है कि लालू प्रसाद खूब प्यार से और दिल खोल कर दही-चूड़ा का आयोजन करते रहे हैं.
 

सूबे में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा के भोज के बहाने सियासत साधना कोई नई बात नहीं है. बिहार से लेकर दिल्ली तक चूड़ा-दही के भोज पर राजनीतिक दिग्गजों की जुटान होती रही है. इस साल भी मकर संक्रांति पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण मकर संक्रांति पर पटना में भोज का आयोजन कर रहे हैं.


इस बीच जेडीयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा के यहां भी आज ही मकर संक्रांति का भोज आयोजित होना है इस भोज में भी सीएम नीतीश कुमार को शामिल होना है. सोमवार को होने वाले सियासी दही चूड़ा पर सभी की निगाहें होंगी. वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी बीजेपी दफ़्तर में चूड़ा दही का आयोजन कर रहे है और दावा है कि लगभग दस हज़ार लोग दही चूड़ा खाएंगे.