Movie prime

CM नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, थकान और बुखार की शिकायत, प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का शेड्यूल बदल गया है। सूत्रों के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद कल पूर्णिया की उनकी यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही उनकी प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान कल यानी 27 जनवरी को पूर्णिया जाने वाले थे। सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन इसी बीच सीएम की तबीयत अचानक नासाज हो गई है। सूत्रों के मुताबित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को ठंड लग गई है, जिससे उनकी तबीयत नासाज हो गई है।
मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, अब मुख्यमंत्री 27 जनवरी की जगह सोमवार यानी 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे और वहां जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री 29 जनवरी को कटिहार में प्रगति यात्रा पर रहेंगे जबकि मधेपुरा में 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी। इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा तो करेंगे ही करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात भी जिले के लोगों को देंगे।
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की तबीयत थोड़ी नासाज है इसलिए प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है हालांकि कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से सीएम की कल पूर्णिया में होने वाली प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है