Movie prime

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले JDU दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, बैठक कर दी जरुरी टिप्स

 

देश भर में लोकसभा चुनाव हलचल काफी तेज है। दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले यानी आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर जदयू दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर मतदान से पहले की रणनीति पर चर्चा की। 

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनावी प्रचार में लगे हुए थे। यहां पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और सभी सीटों पर जदयू के कैंडिडेट मैदान में हैं। ऐसे में इनके प्रचार ले लिए नीतीश खुद कमान संभाल लिए हैं। उसके बाद अब मतदान से पहले नीतीश जदयू ऑफिस पहुंचे हैं। जहां वो पार्टी नेता को जरूरी टाक्श दे रहे हैं। बता दें कि पहले चरण के मतदान से भी पहले इसी तरह की बैठक सीएम नीतीश कुमार ने की थी। दूसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग होनी है। वो सीट हैं कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और किशनगंज। इन सभी सीटों पर एनडीए की तरफ जदयू के उम्मीदवार ही मैदान में हैं।