Movie prime

CM नीतीश ने दिया इस्तीफा बोले- गठबंधन ठीक नहीं चल रहा था, RJD के लोग काम नहीं कर रहे थे

 

आज बिहार की सियासत में जबर्दस्त गहमागहमी है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश ने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले. राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा. कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे. लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया. सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया. अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है. शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे.

नीतीश ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है. जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया. चारों तरफ से राय आ रही थी. इसी को हमने सुन लिया. अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं. आज हम लोग उनसे अलग हो गए. जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे. लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया.