महाकुंभ में हुए हादसे को CM नीतीश ने बताया दुःखद, मृतकों के प्रति जताया शोक

महाकुंभ 2025 संगम नगरी में मंगलवार रात हुई भगदड़ को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम ने घटना में हुई मौत और घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज पर भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों की मौत की आशंका है.
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुःखद शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है".
बता दें कि महाकुंभ में भीड़ के दबाव के चलते मंगलवार की रात भगदड़ मच गई थी. इसमें अब तक 14 लोगों के मरने की खबर है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. इस घटना के बाद एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज इलाके को आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है.

भगदड़ के बाद महाकुंभ के अस्पताल घायलों से भर गए हैं. घायलों को लाने वाली एंबुलेंस की कतार लगी हुई है. पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. दर्दनाक हादसा संगम तट के पास रात करीब दो बजे हुआ था. वहीं इस हादसे को लेकर बिहार में विपक्ष के नेताओं ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने प्रयागराज के कुंभ मेले में की गई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.