महिला संवाद यात्रा नहीं प्रगति यात्रा पर निकालेंगे CM नीतीश, 23 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा, देखिए शेड्यूल
इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है। फिर 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे और फिर वापस पटना लौट आएंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में रहेंगे और पटना वापस आ जाएंगे। फिर 28 दिसंबर शनिवार को वे वैशाली जाएंगे और फिर देर रात पटना लौट आएंगे।
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव / सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे, जिसकी सूचना उन्हें ससमय उपलब्ध करा दी जाएगी, जबकि संबंधित विभागों के मंत्री तथा अन्य पदाधिकारीगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।
अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे लेकिन समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे।