प्रगति यात्रा के चौथे चरण में CM नीतीश 7 जिलों का करेंगे दौरा, देखिए शेड्यूल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसका आगाज एक फरवरी से भागलपुर से होगा। 11 दिन के इस चरण में मुख्यमंत्री 7 जिलों का दौरा करेंगे। जिसमें 1 फरवरी को भागलपुर, 2 को बांका, 6 को मुंगेर, 8 को शेखपुरा और लखीसराय, 10 को जमुई, 11 फरवरी को नवादा जाएंगे। इस दौरान करोड़ों की योजनाओं की सौगात जिलों को देंगे।
आपको बता दें प्रगति यात्रा का तीसरे चरण 27 जनवरी तक चलेगा। जो 16 जनवरी से शुरू हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 12 दिनों में 7 जिलों की यात्रा पर रहेंगे। दूसरे चरण में पांच जिलों का दौरा किया था। इस दौरान जिलों को करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह प्रगति यात्रा का उद्देश्य राज्य के हर जिले में सरकार की योजनाओं प्रभावी रूप से लागू कराया जाए। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभाव का फीडबैक लेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनता के सीधे सवालों और सुझावों को जानेंगे। यात्रा का मकसद राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना। हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से नीतियां बनाने पर जोर रहेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक जिले में सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और आगामी योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उन समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का भी प्रचार करेंगे। जीविका दीदियों से भी सीएम लगातार संवाद कर रहे हैं।