Movie prime

CM नीतीश की तबीयत बिगड़ी, रद्द हुए आज के सभी कार्यक्रम; बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में होना था शामिल

 
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आवास यानी सीएम आवास से निकलकर सामने आ रही है। खबर यह है की आज सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसका मतलब साफ़ है कि आज सीएम किसी भी सरकारी या गैरसरकारी समारोह या मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की तबीयत आज अचानक खराब हो गई जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन अब जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के मौसम बदलने की वजह से तबियत को लेकर समस्या हो गई। गुरूवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों से तबियत ठीक नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुबह तक तक इंतजार किया और उन्हें लगा की तबियत में सुधार हो जाएगा तो वह सुबह तय कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुई।लिहाजा आज सीएम नीतिश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था।