CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जल्द JDU में हो सकती है एंट्री, जेडीयू ने कहा- निशांत तैयार हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की JDU जॉइन करने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वे होली के बाद पिता की पार्टी जॉइन कर सकते हैं। हालांकि निशांत खुद कई बार कह चुके हैं कि वो राजनीति में नहीं आएंगे।
49 साल के निशांत कुमार पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वे हमेशा कहते हैं कि उनका अध्यात्म की ओर झुकाव ज्यादा है।
नीतीश के बेटे निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बनाते रहे हैं। साथ ही राजनीतिक बयानबाजी से भी बचते रहे हैं। पर इस चुनावी साल में खरमास खत्म होते ही 17 जनवरी को बख्तियारपुर में हुए स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि सभा में निशांत शामिल हुए।
यहां उन्होंने अपने पिता के समर्थन में बिहार की जनता से वोट की अपील कर के राजनीति के जानकारों को चौंका दिया था। उन्होंने अपने पिता के काम की सराहना भी की थी।

मौके पर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। निशांत ने कहा था कि 'मैं बस जनता से ही कहूंगा कि पिताजी और उनकी पार्टी को जनता वोट करें। उनको फिर से लाएं। मेरे पिताजी ने अच्छा काम किया है।'
निशांत कुमार ने ये भी कहा था कि 'इस साल में मैं पहली बार मीडिया से रूबरू हुआ हूं। सभी बिहार वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं। मेरे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। आजादी के लिए जेल भी गए। इसी वजह से पिताजी ने यहां पर राजकीय सम्मान का दर्जा दिया। ये दादाजी की मूर्ति है। और हमारे 4 और दादा जी है एक उनको भी पिताजी ने माल्यार्पण किया।'
निशांत की जदयू में एंट्री को लेकर चर्चाएं हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक शुरुआत पिता नीतीश कुमार के फैसले पर टिकी है। नीतीश कुमार हमेशा राजनीति में परिवारवाद का विरोध करते रहे हैं और विपक्ष पर तीखी आलोचना भी करते रहे हैं।
यही कारण है कि नीतीश कुमार ने कभी साथ में सियासी मंच पर न बेटे को साथ रखा और न ही कभी राजनीति में एंट्री को लेकर वकालत की।
जब मीडिया ने श्रवण कुमार से पूछा कि क्या निशांत को राजनीति में आना चाहिये? श्रवण कुमार ने कहा-बिल्कुल, प्रगतिशील सोच वाले ऐसे समझदार युवाओं को राजनीति में आना ही चाहिये. लेकिन निशांत के बारे में सही समय पर फैसला लिया जायेगा. वैसे जेडीयू ने निशांत के राजनीति में आने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
जेडीयू नेता ने कहा कि निशांत को पहले ही राजनीति में आना चाहिये था, लेकिन अब भी बहुत देर नहीं हुई है. हमें अभी भी निशांत को राजनीति में लाकर जेडीयू को नया नेतृत्व देना चाहिये. जेडीयू नेता ने दावा किया कि निशांत कुमार बिहार के दूसरे दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान से ज्यादा काबिल और पढ़े लिखे हैं. निशांत ने बीआईटी मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.