Movie prime

रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरेंगे सीएम योगी, जनसभा पर होगी सबकी नजर

 
रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरेंगे सीएम योगी, जनसभा पर होगी सबकी नजर

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को बिहार के सीवान, भोजपुर और बक्‍सर में एनडीए उम्‍मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीवान का जब भी नाम आता है तो पहले शहाबुद्दीन की चर्चा होते हैं. इस बार आरजेडी ने सीवान की रघुनाथपुरा सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को उम्‍मीदवार बनाया है. ऐसे में एनडीए उम्‍मीदवार के पक्ष में सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जनसभा पर हर किसी की नजर होगी.

शहाबुद्दीन सीवान से चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं, लेकिन उनकी चर्चा अन्‍य कारणों से ज्‍यादा रही है. दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन की 2021 में दिल्‍ली एक अस्‍पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई थी. शहाबुद्दीन को डबल मर्डर मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. यह मामला 2004 का था. हालांकि अब उनके बेटे को टिकट देकर आरजेडी ने मुस्लिम और यादव मतदाताओं के जरिए रघुनाथपुर सीट को निकालने की योजना बनाई है.

रघुनाथपुर जा रहे हैं सीएम योगी

रघुनाथपुर में जातीय समीकरण और स्‍थानीय नेतृत्‍व हमेशा से ही अहम भूमिका निभाता आया है, यही कारण है कि योगी आदित्‍यनाथ यहां चुनावी सभा करने जा रहे हैं. रघुनाथपुर में यादव और मुस्लिम मतदाताओं के साथ ही राजपूत और भूमिहार मतदाता सबसे प्रभावशाली हैं. ऐसे में योगी आदित्‍याथ अपनी चुनावी सभा के जरिए राजपूत और भूमिहार मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. राजपूतों को परंपरागत रूप से भाजपा का समर्थक माना जाता है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ की छवि एक सख्‍त प्रशासक की है. एनडीए उनकी इसी छवि को भुनाने और अपने विकास के दावों पर चढ़कर रघुनाथपुर की सीट को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटा है.

शहाबुद्दीन का जिक्र, महागठबंधन पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बक्‍सर की सभा में शहाबुद्दीन का जिक्र कर महागठबंधन पर निशाना साध चुके हैं. शाह ने बक्‍सर की रैली में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से उम्‍मीदवार बनाया है, उन्‍होंने कहा कि 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो भी किसी का बाल बांका नहीं होगा. साथ ही उन्‍होंने कहा था कि जंगलराज नहीं आने देंगे.

रघुनाथपुर में लगातार दो बार से जीत रही राजद 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी उम्‍मीदवार हरिशंकर यादव ने लोजपा (रामविलास) के उम्‍मीदवार मनोज कुमार सिंह को 17,965 वोटों के अंतर से शिकस्‍त दी थी. इस जीत के साथ राजद ने यह साबित कर दिया कि रघुनाथपुर में उसका जनाधार अब भी अडिग है. हालांकि इस बार एनडीए नेताओं ने यहां पूरी ताकत झोंक रखी है. एनडीए की ओर से यहां से जेडीयू के विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया है.

सीएम योगी का कार्यकम

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 29 अक्‍टूबर को सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए कार से रवाना होंगे. जहां से सीएम योगी विशेष विमान से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे और 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सीवान जिले के रघुनाथपुर में हैलीपैड राजपुर खेल मैदान पहुंचेंगे. इसी खेल मैदान में सीएम योगी मनोज कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बिहार भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी की जनसभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी जनसभा के माध्यम से भाजपा पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे और बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे.