कांग्रेस ने बिहार में बनाया नया प्रभारी, दिल्ली हार के बाद पहला महत्वपूर्ण बदलाव

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार राज्य में अपने प्रभारी को बदल दिया है और नए बिहार प्रभारी की नियुक्ति की है. हालांकि कई अन्य राज्यों के प्रभारी भी बदले गए हैं. सिर्फ बिहार ही इसमें शामिल नहीं है. देर रात कांग्रेस ने राज्यों के नए प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.
जारी लिस्ट के अनुसार श्री कृष्णा अल्लावारु को बिहार का नया प्रभारी बनाया गया है. के. राजू को बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. कर्नाटक से आने वाले युवा नेता कृष्ण अल्लावरु बिहार में क्या कुछ बेहतर कर पाएंगे ये तो समय बताएगा, लेकिन कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना जरूर शुरू कर दिया है और कृष्ण अल्लावरु बिहार के वर्तमान प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह मिली है.

मोहन प्रकाश बिहार कांग्रेस के एक साल से अधिक समय तक प्रभारी रहे. उनके नेतृत्व में पार्टी ने बिहार में लोकसभा की तीन सीटें जीतीं. अब कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु पर दांव आजमाया है. उनकी गिनती बेहतर रणनीतिकार में होती है. उनकी सांगठनिक क्षमता भी कुशल मानी जाती है. अब इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी अल्लावरू को सौंपी गई है.
दरअसल दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी ने यह अहम फैसला लिया है. कांग्रेस बिहार में अपनी खोई जमीन को फिर से पाना चाहती है, जिसकी तैयारी विधानसभा चुनाव से कई महीने पहले ही हो चुकी है.
दिल्ली की तरह बिहार में कांग्रेस अपनी पार्टी की करारी हार देखना नहीं चाहती है. इस बार बिहार में पार्टी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राहुल गांधी भी अब तक दो बार बिहार का दौरा कर चुके है. पार्टी ने ये भी साफ कह दिया है कि वो किसी भी हाल में 70 से कम सीट पर नहीं लड़ेंगी.
नाजिम अली की रिर्पोट