Movie prime

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में प्रस्तावित बैठक टली, जानें क्या है बड़ी वजह

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बारह मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक टल गई है. दरअसल कांग्रेस ने बिहार चुनाव की रणनीति पर काम शुरू करने के लिए ये बैठक बुलाई थी. बैठक में बिहार के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और राहुल गांधी के साथ पार्टी के 30-35 सीनियर लीडर के मौजूद रहने की बात कही गई थी. बिहार चुनाव को लेकर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी. 

इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा सभी 19 विधायक और अन्य बड़े विश्वसनीय नेता राहुल गांधी को बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर फीडबैक देने वाले थे. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने और महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका पर भी चर्चा होनी थी. RJD के साथ सीटों के तालमेल पर भी चर्चा को लेकर ये बैठक रखी गई थी. 

वैसे तो बेठक टलने की वजह होली पर्व बताई गई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार की यात्रा से कांग्रेस का बिहार प्रदेश नेतृत्व नाखुश है. 16 मार्च से शुरू हो रही यूथ कांग्रेस और NSUI की यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से राय नहीं ली गई. कहा जा रहा कि इसे लेकर अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. नौकरी और पलायन के मुद्दे पर 16 मार्च से 14 अप्रैल तक कांग्रेस के युवा और छात्र संगठन के कार्यकर्ता पदयात्रा निकालेंगे, जो पश्चिम चंपारण स्थित गांधी आश्रम से पटना तक जाएगी.  

इसे बिहार की सियासत में कन्हैया की वापसी की यात्रा माना जा रही है. इस बीच बारह मार्च को खरगे और राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक टलने पर सवाल ये उठ रहा कि क्या बिहार के बड़े कांग्रेस नेताओं और कन्हैया कुमार की यात्रा को लेकर तालमाल स्थापित नहीं की गई. अंदरखाने बिहार के कांग्रेस नेताओं में युवा नेता कन्हैया कुमार को लेकर क्या परेशानी है?