माई-बहिन मान योजना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- 2500 से ज्यादा मिलना चाहिए
बिहार महागठबंधन में लालू यादव की आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के माई बहिन मान योजना की घोषणा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को 2500 रुपए से ज्यादा देना चाहिए, लेकिन पहले सरकार बने, सरकार बनाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में माई बहिन मान योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि सरकार बनने पर प्रदेश की गरीब महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। जो सीधे खाते में आएंगे। उनकी इसी घोषणा पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है।
वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर भी अखिलेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उमर ने कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में होता, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते थे, कि वो इंडिया गठबंधन के संयोजक बने। जिस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार पहले बातचीत कर चुके थे। उन्होने गठबंधन को धोखा दिया है।
इससे पहले इंडिया अलायंस की नेतृत्व करने के ममता बनर्जी के प्रस्ताव का समर्थन आरजेडी चीफ लालू यादव कर चुके हैं। वहीं तेजस्वी भी कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सभी सहयोगी दलों की सहमति से हो। वहीं कांग्रेस का भरोसा राहुल गांधी पर बना हुआ है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम भी कह चुके हैं कि बिहार में न कोई बड़ा भाई है, न कोई छोटा भाई है। सीट बंटवारा लोकसभा चुनाव में जीत के स्ट्राइक रेट के मुताबिक होगा।