Movie prime

कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च, पटना में अंबेडकर की तस्वीरों के साथ नारेबाज़ी, आधे रास्ते में पुलिस ने रोका

 

बिहार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के सम्मान में सम्मान मार्च निकाला। यह मार्च अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के खिलाफ बिहार के सभी जिलों में निकाला गया है। पटना में भी मार्च यारपुर बाघ मूर्ति गर्दनीबाग के पास से शुरू होकर शहीद स्मारक सप्तमूर्ति तक जाने वाली थी। लेकिन, प्रशासन ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सभी कार्यकर्ता के साथ गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे। वहां पर बीपीएससी के छात्रों के आंदोलन में शामिल हुए। शहीद स्मारक प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन की ओर से रोकने के बाद कांग्रेस को अपना मार्च वहीं खत्म करना पड़ा।

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिए गए बयान का विरोध कर रही है। पूरे देश भर में अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार कांग्रेस की ओर से अमित शाह का पुतला दहन भी किया गया था।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। सोमवार को सदाकत आश्रम में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता बुलाकर अमित शाह के बयान पर जमकर हमला बोला था।