Movie prime

पटना में संवैधानिक समारोह: नीतीश कुमार व मंत्रिमंडल की मौजूदगी में जस्टिस साहू ने संभाली हाईकोर्ट की कमान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ, नीतीश कुमार के सामने जस्टिस संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
 
Bihar news

Bihar political update: पटना उच्च न्यायालय में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। यह गरिमामयी समारोह बिहार लोक भवन, पटना में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे।

ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रह चुके जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग द्वारा 1 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना के तहत की गई थी, जिसके आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया।

शपथग्रहण समारोह में पटना हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में संवैधानिक मर्यादा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

न्यायिक हलकों में माना जा रहा है कि जस्टिस संगम कुमार साहू के नेतृत्व में पटना हाईकोर्ट को नई दिशा मिलेगी। लंबित मामलों के निपटारे, न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और संस्थागत अनुशासन को लेकर उनके कार्यकाल से खास अपेक्षाएं जताई जा रही हैं। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली में मजबूती और सक्रियता आने की उम्मीद की जा रही है।