Movie prime

RJD MLC के विवादित बोल, चिराग और उनकी मां के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग

 

लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी लड़ाई तीखी होती जा रही है। भाषाई स्तर भी गिरता जा रहा है। मामला गली-गलौज तक पहुँच गया है। जमुई में तेजस्वी यादव की जनसभा में एक राजद नेता के द्वारा चिराग पासवान की मां के लिए अशब्द का प्रयोग किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वहीं अब तेजस्वी यादव के एमएससी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान को मां को लेकर टिप्पणी की है। चिराग पासवान की मां को तेजस्वी के एमएलसी ने दूसरे का घर उजाड़ने वाली महिला कहकर संबोधित किया है। वही चिराग पासवान को बिना पुछ का हनुमान कह दिया

हाजीपुर पहुंची राजद के एमएलसी महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होने चिराग पासवान और उनकी मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने लगी। कहने लगी कि चिराग पासवान ने गरीबी नहीं देखा है उसका पालन पोषण जहां पर हुआ है। वहां गरीबी नहीं थी

वही चिराग पासवान के मां पर हमला बोलते हुए एमएलसी ने कहा है कि दूसरे की घर उजाड़ने वाली मां दूसरे का दर्द क्या समझ सकती है। वही चिराग को बिना पूछ वाला हनुमान करते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा कि जिस समय घर से निकला गया था उस समय वो रो रहे थे। वहीं एनडीए के गोद में ये डर करके बैठे हुए हैं। ED और सीबीआई के डर से वो एनडीए की गोद में बैठ गये हैं। वही एमएलसी ने कहा कि जो डर गया वह मर गया।