Movie prime

पटना के एएन कॉलेज में काउंटिंग कल, सील रहेगा बोरिंग रोड, नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिए, किस रास्ते का कर सकते हैं इस्तेमाल

 

लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्रा और पटना साहिब लोकसभा का मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से पटना के एएन कॉलेज में होगी। इस दौरान बोरिंग रोड को पूरे तरीके से सील किया जाएगा। इस रास्ते पर गाड़ियों का परिचालन पूरे तरह से बंद रहेगा।

यह बंदी 4 जून को सुबह 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज की ओर मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में और पानी टंकी मोड़ से एएन कॉलेज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

इस व्यवस्था से अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, मतगणना कार्य से जुड़ी गाड़ियों, पास धारक वाहनों और अन्य अनिवार्य सेवा के वाहन बाहर रहेंगे।

इस दौरान समान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक और पाटलिपुत्रा गोलम्बर से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। मतगणना के दौरान इन वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्ग से होगा।

शिवपुरी आरओबी नीचे से एएन कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना में शामिल कर्मियों के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं आएगी। ये वाहन आर ब्लॉक चौराहा नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आएगी और अटल पथ पर किनारे फलैंक में अपना वाहन पार्क करेंगे और वहां से पानी टंकी मोड़ होते हुए पैदल एएन कॉलेज तक आएंगे।
इसी तरह मतगणना कर्मी के वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं आएंगे। इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहयोग हॉस्पीटल पाटिलपुत्रा के खाली मैदान में की जायेगी। वहां से मतगणना अभिकर्ता पैदल एएन कॉलेज में आयेंगे।

अभ्यर्थियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक आयेंगी। तपस्या मोड़ से इन वाहनों को सहदेव महतो मार्ग में पार्क कराई जाएगी या तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहियाचक्र पथ नीचे से दारोगा राय पथ में किनारे फ्लैक में पार्क कराई जाएंगी।

पाटलिपुत्रा और कुर्जी की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक आएगी। पानी टंकी मोड़ से इन वाहनों को अटल पथ में किनारे सर्विस लेन में पार्क कराया जाएगा। मीडिया के ओवी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्क की जाएगी।

पटनासाहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक जाएंगे। तपस्या मोड़ से इनके वाहनों की पार्किंग सहदेव महतो मार्ग में हाेगी। तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहिया पथचक्र नीचे से दारोगा राय पथ में किनारे के फ्लैंक में भी वाहन पार्क कर सकेंगे। पाटलिपुत्र/कुर्जी की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही अाएंगे। वहां से इन वाहनों को अटल पथ की सर्विस लेन में पार्क कराया जाएगा। मीडिया के ओवी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पार्क हाेंगे।